संघर्ष struggle
जीव विज्ञानं के एक अध्यापक अपने छात्रों को पढ़ा रहे थे की सुंडी (caterpillar) तितली में कैसे बदल जाती है |उन्होंने छात्रों को बताया की कुछ ही घंटो में तितली अपनी खोल से बाहर निकलने की कोशिश करेगी |उन्होंने छत्रो को आगाह किया की वे खोल से बाहर निकलने में तितली की मदद न करे |इतना कह कर वह कक्षा से बाहर चले गए |
छात्र इन्तजार करते रहे |तितली खोल से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगी | छात्र को उस पर दया आ गई अपनी अध्यापक की सलाह न मानकर उसने खोल से बाहर निकल रही तितली की मदद करने का फैसला किया |उसने खोल को तोड़ दिया जिसकी वजह से तितली को बाहर निकलने के लिए और मेहनत नही करनी पड़ी |लेकिन वह थोड़ी ही देर में मर गई |
वापस आने के बाद शिक्षक को साडी घटना मालुम हुई |तब उन्होंने छात्रों को बताया की खोल से आने के लिए तितली को शक्ति मिलती है |यही प्रकति का नियम है |तितली की मदद करके छात्र ने उसे संघर्ष करने नही दिया |अंत में तितली मर गयी।
यह सच है की जिन्दगी में कोई भी कीमती चीज संघर्ष के बिना नही मिलती |माँ –बाप अपने बच्चो को शक्ति हाशिल करने के लिए संघर्ष करने का मोका नही देते है इस तरह वे जिन्हें सबसे अधिक चाहते है उन्हें नुक्सान पहुँचा बैठते है |
संघर्ष struggle
Reviewed by Unknown
on
00:24
Rating:
No comments: