कुदरत का सबसे बडा सच truth of the nature
--:: कुदरत का सबसे बडा सच ::--
यदि आप फूलों पर सो रहे हैं
तो ये आपकी पहली रात है l
और यदि फूल आप पर सो रहे
है तो ये आपकी आखिरी रात है l
(अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल)
®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद
किया जाता है l
और मोमबत्ती बुझाकर जन्म
दिन मनाया जाता है l
(कैसी विडम्बना है हमारे देश की)
®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®
फूलन देवी डाकू होकर भी
चुनाव जीत गई थी l
और किरन बेदी पुलिस वाली
होकर भी हार गई l
(किस्मत के खेल निराले मेरे भैया)
कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों
की शिकायते करते नहीं थकती,
जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ
थकते !!!
पुरुष सच में महान हैं !!
हमने 5 औरतों को डव लगाया और 5 आदमियों को बियर पिलायी .. ….
आदमियों के चेहरे पर ज्यादा रंगत थी|
5 चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं
1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार
4. रविवार और
5. इंटरनेट पेक
लास्ट वाला तो रुला ही देता है…
पुराने जमाने में जब कोई
अकेला बैठकर हंसता था, तो लोग
कहते थे… कि इसपर कोई भूत-
प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है
तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे
--
कुदरत का सबसे बडा सच truth of the nature
Reviewed by Unknown
on
00:24
Rating:
No comments: