एक पाकिस्तानी लड़के को स्कूल में बहुत डाँट
पड़ी
घर आ के उसने ऊपर देखा और बोला -
या अल्लाह .. इस टीचर कि जुबान कट जाये ...
.
दूसरे दिन लड़का स्कूल गया ..
तो पता चला टीचर कि जुबान कट गई
.
अगले दिन किसी लड़के से लड़ाई हो गई
घर आया और ऊपर देखकर बोला
या अल्लाह ..इस इकबाल के हाँथ तोड़ दे ...
.
अगले दिन बच्चा फिर स्कूल गया
तो देखा के इकबाल के हाँथ में प्लास्टर
बंधा था ...
.
एक दिन लड़के के बाप ने लड़के को किसी बात पर
ठोक दिया ..
लड़के ने ऊपर देखा और रोते हुए कहा ..
या अल्लाह मेरे अब्बू को उठा ले .. हर बात पर
लतियाता रहता है
.
लड़का अगले दिन स्कूल से वापस घर आया ..
देखा तो उसके अब्बू को कुछ नहीं हुआ था ..
.
लड़का -: अब्बू.., अम्मी कहा है ..
.
अब्बू - : आज पड़ोस वाले खान अंकल कि डेथ
हो गई है
तो उनके यहाँ गई हैं .....
*हम आपको हँसाते रहते है।आपका भी हक बनता है,कि आप एक बार पेज खोल कर देख ले अगर अच्छा लगे
Reviewed by Unknown on 00:24 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.