विनम्रता humbleness
यूरोप में विश्वविधालय का एक छात्र रेलगाड़ी में यात्रा कर रहा थ पास में बैठे एक एक बुजुर्ग व्यक्ति को माला से भगवत्स्मरण करते देख उसने कहा ‘’महाशय इन पुराने रीती –रिवाजो को आप भी मानते है
बुजुर्ग ने बोला हां मानता हूँ क्या तुम नहीं मानते / छात्र हँसाऔर अभिमानपूर्वकबोला मुझे इन वाहियात बातो पर बिलकुल विश्वास नहीं है फेक दो आप गोमुखी और माला को तथा इस विषय में विज्ञान क्या कहता है समझो
बुजुर्ग आदमी बोला मैंविज्ञान को नहीं समझता शायद आप मुझे समझा सको आँखों में आंसू भरकर दीनतापूर्वक उस बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा बुजुर्ग अपना परिचय –पत्र निकालकर उस छात्र को दिया छात्र ने परिचय –पत्र को सरसरी नजर से देख अपना सर शर्म से झुका लिया उस पर लिखा था लूईपाश्चर डायरेक्टर वैज्ञानिक अनुसंधान पेरिस
लूई पाश्चर फ़्रांस के विश्प्रसिध्द सूक्ष्मजीव विज्ञानी तथा रसायनज्ञ थे विश्वभर में बडी पैमाने पर उपयोग में लायी जानेवाली ‘पाश्चराइजेशन ‘ की विधि इन्होने ही खोजी थी साथ ही इन्होने कई लाईलाज रोगों से बचानेवाले टीकों की भी खोज की थी
एक सफल व्यक्ति बनने के लिए अध्यात्मिकता की जरुरत पड़ती है
विनम्रता humbleness
Reviewed by Unknown
on
00:24
Rating:
No comments: